शिवालिक वन प्रभाग की शाकुंभरी रेंज में वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम बेहट विधायक उमर अली खान ने किया पौधारोपण - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिवालिक वन प्रभाग की शाकुंभरी रेंज में वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम बेहट विधायक उमर अली खान ने किया पौधारोपण

 शिवालिक वन प्रभाग की शाकुंभरी रेंज में वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पहुंचे बेहट विधायक  उमर अली खान ने किया पौधारोपण



 सहारनपुर: शिवालिक वन प्रभाग की शाकुंभरी रेंज में वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे बेहट विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक उमर अली खान ने पौधारोपण किया| इस अवसर पर विधायक उमर अली खान ने कहा कि पेड़ो के बगैर हमारा जीवन अधूरा है| हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए और पौधारोपण कर लगाए गए पेड़ पौधो की देखभाल अपने परिवार के सदस्यों की तरह करनी चाहिए| उमर अली खान ने कहा यदि हम आज एक एक पेड़ भी लगाते है तो एक दिन में कई करोड़ पेड़ लगाए जा सकते है| इस दौरान शाकुंभरी रेंजर जगन्नाथ कश्यप, युवा सपा नेता जकरिया मलिक, फैजान फैज़, वन दरोगा विशाल, सुनील, हारून खान सहित विभागीय अधिकारी और सपा नेता मौजूद रहे|

कोई टिप्पणी नहीं