जिला चंबा में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला चंबा में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा

जिला चंबा में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।






( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

जिला चंबा में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। इस मेले की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जहां जिला प्रशासन जुटा हुआ है वहीं राजकाल में चंबा लाए गए | मिर्जा परिवार का इस मिंजर मेले से गहरा नाता है। इस परिवार के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम चंबा के सुप्रसिद्ध लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा भगवान रघुवीर को हाथ से बनी मिंजर अर्पित करने के बाद ही इस मेले का विधिवत शुभारम्भ होता है। इस मिर्जा परिवार की छठी पीढ़ी आज इस परम्परा को निभा रही है। आज भी इस परिवार की महिलाएं व पुरुष रेशमी धागों तथा तिल्ले व सुच्चे गोटे से इस मिंजर को तैयार करने में जुटे हैं जो मिंजर मेले के आगाज पर 28 जुलाई को भगवान को अर्पित की जाएगी। वहीं हाथ से मिंजर तैयार करने में जुटी मिर्जा परिवार की महिलाआें के अनुसार उन्हें खुशी है कि आज भी वे इस परम्परा को निभा रही हैं। उनके अनुसार हालांकि वर्तमान के महंगाई के इस दौर में उन्हें इसके बदले उचित मेहनताना तो नहीं मिलता लेकिन उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि इस परम्परा को उन्होंने जीवित रखा है तथा आगे बच्चों को भी इस कार्य में जोड़ा है। वहीं मिर्जा परिवार की छठी पीढ़ी भी इस कार्य में जुटी हैं तथा उनका कहना है कि वे भी हाथ से इस मिंजर को तैयार कर रही हैं। अपनी विरासत को उन्होंने संजो कर रखा है तथा उन्हें प्रसन्नता है कि आज भी मिंजर के साथ मिर्जा परिवार का नाता जुड़ा हुआ है।

 

कोई टिप्पणी नहीं