बच्चों को गुड टच, बैड टच की बारीकी से जानकारी दी
बच्चों को गुड टच, बैड टच की बारीकी से जानकारी दी।
( सुजानपुर : पंकज , अविनाश )
सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल अजीजपुर खदावर में गुड टच बेड टच पर पंजाब पुलिस महिला मित्र की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मोनिका तथा गुरजीत कौर की ओर से बच्चों को गुड टच, बैड टच की बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने स्कूल तथा घरों में तथा कहीं भी सफर करते समय विशेष प्रकार की बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि अगर कोई बैड टच करता है तो उस समय अपने टीचर या माता-पिता को बताएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर ऐसा कोई मामला उनके साथ होता है तो बिल्कुल ना घबराए इसकी जानकारी अपने माता-पिता या अध्यापक के साथ साझा करें उन्होंने कहा कि घर से बाहर जाते समय किसी भी अनजान व्यक्ति से कुछ भी खाने पीने का सामान ना ले न हीं उनके पास जाएं अगर रास्ते में जाते हुए कोई आपको परेशान करता है तो उससे डरे मत इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दें |
उन्होंने बताया कि पोक्सो एक्ट में कई प्रावधान है जिसके तहत दोषियों को कड़ी सजा दी जा सकती है। बच्चे पुलिस से सहायता नंबर 112 पर भी कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं इस मौके पर हेड टीचर वेनू , रविंदर महाजन, अंकित धीमान उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं