हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा ने मारी बाजी
हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा ने मारी बाजी
बीजेपी ने प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में केवल एक सीट पर जीत हासिल की है। मतगणना के पहले चार राउंड में कांग्रेस आगे दिख रही थी, लेकिन पांचवे राउंड में बीजेपी के आशीष शर्मा ने बाजी बदली और उन्होंने कांग्रेस पर 67 वोट से बढ़त बनाई। छठे राउंड में 743 वोट, सतावें में 1545 वोट से बीजेपी ने लीड हासिल की। नौंवें राउंड में जहां डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को 25184 मत मिले और आशीष शर्मा ने 26617 मतों के साथ जीत हासिल की।
कोई टिप्पणी नहीं