बाइक की टक्कर से राहगीर हुआ घायल, बाइक सवार फरार
शिमला से सामने आई यह घटना ढली टनल के पास हुई, जहां एक बाइक ने राहगीर को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल शख्स की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली निवासी अबुजार के तौर पर हुई है। अबुजार के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगीं हैं।
वह आईजीएमसी में उपचाराधीन है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, उसे टक्कर मारने वाला बाइक सवार का अभी तक पता नहीं लग पाया है। ढली पुलिस ने इस हादसे को लेकर बीएनएस की धारा 281, 125ए और 187 मोटर व्हीकल एक्ट में मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं