करंट लगने से युवक की हुई मौत
करंट लगने से युवक की हुई मौत
औरैया : कुदरकोट के गांव गोपियापुर निवासी रमेश चंद का पुत्र अवधेश कुमार(43) गुरुवार को अपने खेतों पर धान की रोपाई करने के लिए जा रहा था। रास्ते मे घर से कुछ दूरी पर विद्युत पोल के पास लगे स्टे वायर ने अवधेश को अपनी चपेट में ले लिया।
अवधेश कुछ समझ पाता, उससे पहले ही करंट से वह जमीन पर गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से निकल रहे लोगों ने जब यह देखा तो अवधेश के घर वालों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गांव के लोगों की मदद से शव को उठाया। अवधेश की मौत की सूचना पर गांव की भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई।
घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं