लायंस क्लब संगम सर्वे नई टीम सभी साथियों सहित अचलेश्वर धाम में हुई नतमस्तक - Smachar

Header Ads

Breaking News

लायंस क्लब संगम सर्वे नई टीम सभी साथियों सहित अचलेश्वर धाम में हुई नतमस्तक

लायंस क्लब संगम सर्वे नई टीम सभी साथियों सहित अचलेश्वर धाम में हुई नतमस्तक 

लोनिज्म के उद्देश्यों और गवर्नर रशपाल बच्चा जीवी दिशा निर्देश से क्लब को और बुलंदियों में ले जाया जाएगा  प्रेसिडेंट जगतपाल महाजन




( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर )

लायन क्लब बटाला संगम  सर्व  के प्रधान जगतपाल महाजन की रहनुमाई में लायन क्लब संगम ने नव वर्ष की शुरुआत क्लब के मेंबरों के साथ श्री अचल साहब मंदिर में माथा टेक कर की  और भगवान भोले शंकर जी से आशीर्वाद लिया ताकि क्लब की ओर से नए साल में ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट किया जा सके इस मौके पर क्लब के प्रधान जगतपाल महाजन जी ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि  इस साल में  लायन क्लब संगम की ओर से बहुत से प्रोजेक्ट मानवता की सेवा  के लिए किए जाएंगे  और गरीब  बेसहारा लोगों के लिए भी लायन क्लब संगम एक परमानेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रही है  लायन क्लब संगम की ओर से  सिलाई सीखने वाली लड़कियों को सर्टिफिकेट और सूट भी बांटे गए थे|  लायन जगतपाल महाजन जी की अध्यक्षता क्लब का अगला प्रोजेक्ट ट्री प्लांटेशन का होगा जिसमें 200  पौधे  लगाए जाएंगे जिसकी देखभाल की जिम्मेवारी भी क्लब की होगी इस अवसर पर लायन रविंद्र सोनी सरपरस्त,  लायन संजीव मेहता संजू सीनियर  वाइस प्रेसिडेंट  ,लायन विनोद दुग्गल चेयरमैन, लायन रोहित अग्रवाल सेक्रेटरी , लायन राजेंद्र शर्मा कैशियर, लायन जितेंद्र सेमी पी र ओ, लायन संजय सहदेव वाइस प्रेसिडेंट, लायन राकेश तुल्ली,लायन खैर साहब, लायन मन्नू अबरोल, लाइन गुरमीत शीना, लायन अंकुश महाजन, लायन मनु शर्मा, लायन प्रेमी , लायन काहलो  लायन मनीष सोढ़ी हाजिर थे l

कोई टिप्पणी नहीं