पवन कुमार गुप्ता ने संभाला फतेहपुर में बतौर थाना प्रभारी कार्यभार
पवन कुमार गुप्ता ने संभाला फतेहपुर में बतौर थाना प्रभारी कार्यभार,
अबैध गतिबिधियों पर अंकुश लगाना रहेगी प्राथमिकता
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें चंबा निबासी पबन कुमार गुप्ता ने पुलिस थाना फतेहपुर में बतौर थाना प्रभारी कार्यभार संभाल लिया है |
कार्यभार संभालने उपरांत शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए नबनियुक्त थाना प्रभारी पबन कुमार गुप्ता ने कहा उनकी प्राथमिकता फतेहपुर अबैध गतिबिधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है ।
जिसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है ।
कहा बिना लोगों के सहयोग से पुलिस अबैध गतिबिधियों पर अंकुश नहीं लगा सकती है ।
उंन्होने लोगों को आश्बासत करबाया कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अबैध गतिविधि की सूचना देने बाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।
कहा इसके साथ ही वाहन चालकों को सर्वप्रथम यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
फिर भी अगर वाहन चालक यातायात नियमो का उलंघ्घन करते हैं ।
तो उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाही की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं