वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर शर्मा के निधन के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर शर्मा के निधन के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे
सुरिंदर शर्मा जी बहुत मेहनती और ईमानदार व्यक्ति थे, उनके निधन से उनके परिवार और पत्रकार समुदाय को बहुत बड़ी क्षति हुई है: एडवोकेट अमनदीप
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) जग बाणी पंजाब केसरी अखबार के वरिष्ठ फोटोग्राफर सुरिंदर शर्मा का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। विधानसभा क्षेत्र जैंतीपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट अमनदीप दीपू ने बैंक कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनके भाई डॉ. विनोद शर्मा व पुत्र पत्रकार चेतन शर्मा, पत्रकार नीरज शर्मा व परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया। इस दुख की घड़ी में एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने कहा कि सुरिंदर शर्मा जी बहुत ही मेहनती और ईमानदार व्यक्ति थे, उनके निधन से परिवार और पत्रकार समुदाय को बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि वह हर दुख-सुख की घड़ी में शर्मा परिवार के साथ खड़े हैं.। इस मौके पर उनके साथ गुलशन जी मार्बल वाले, शिव सानन, कस्तूरी लाल एमसी, दर्शन कुमार , सुभाष सहगल, संजीव नैयर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं