पर्यावरण सरंक्षण को लेकर रिथ्वी संरक्षकों द्वारा फ्रोबेल पब्लिक स्कूल बरोह में हुआ बैठक का आयोजन
पर्यावरण सरंक्षण को लेकर रिथ्वी संरक्षकों द्वारा फ्रोबेल पब्लिक स्कूल बरोह में हुआ बैठक का आयोजन
आज दिनांक को रिथ्वी संरक्षकों द्वारा राजा का तालाब के फ्रोबेल पब्लिक स्कूल बरोह में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पर्यावरण सरंक्षण के बारे में इंजिनियर अखिलेश्वर सिंह (एन आई टी, हमीरपुर) व प्रणव सिंह (आई आई टी रोपड) ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी।
उन्हों ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और कचरा प्रबंधन पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @rithvi_movement पर लोगों को जागरूक करने के लिए भी जोर दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए या पौधारोपण के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता के लिए मैं सदैव तैयार रहूँगा।
इंजिनियर अखिलेश्वर सिंह ने लोगों से अपील की, कि अगर पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित कोई कार्य करते हैं तो उसे #Rithvi के साथ पोस्ट करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। इस मौके पर रविन्द्र ठाकुर, सेवानिवृत प्रधानाचार्य और शशि पॉल, प्रवक्ता ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर मान सिंह, सुनीता देवी, अश्वनी शर्मा, स्वर्ण चौधरी, अरुण चौधरी, विनोद कुमार, शिवम कातिया अंकुश व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं