उपमंडल ज्वाली के तहत नगरोटा सूरियां में तहसीलदार शिखा पटियाल ने ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम के बारे किया जागरूक - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपमंडल ज्वाली के तहत नगरोटा सूरियां में तहसीलदार शिखा पटियाल ने ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम के बारे किया जागरूक

उपमंडल ज्वाली के तहत नगरोटा सूरियां में तहसीलदार शिखा पटियाल ने ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम के बारे किया जागरूक





  ( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा  )                                 

आज नगरोटा सुरिया में इंटरप्रिटेशन सेंटर में तहसीलदार शिखा पटियाल की अध्यक्षता में साइबर क्राइम बारे जागरूकता शिवर कैंप लगाया गया| जिसमें प्रवक्ता धनराज शर्मा द्वारा आए हुए लोगों को साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी के बारे विस्तार से बताया की कैसे लोग इसका गलत शिकार हो जाते हैं |और बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने बैंक का अकाउंट नंबर या पिन नंबर इत्यादि की जानकारी किसी को ना दे बहुत से लोगों को उनके फोन नंबरों में तरह तरह के मैसेज आते हैं इसलिए ऐसे मैसेज पर उन्हें गंभीरता से ना लें अपने सीक्रेट कोड नंबर किसी को ना बताएं कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा दी गई जानकारी से आपके बैंक से पैसे निकलवा सकता है| इससे आपको बचना होगा कोई भी जानकारी आपको देनी है| तो सीधा बैंक में जाएं  तहसीलदार महोदय ने बताया कि सरकार का एक ही लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति इस साइबर क्राइम से ठगा ना जाए बहुत से लोग लालच में आकर अपना सीक्रेट कोड बैंक का दे देते हैं | अपने बैंक का एटीएम कार्ड किसी को ना दें और ना ही उस कार्ड पर अपना पिन कोड नंबर लिखें|

इसके अलावा आज जिस तरह से हर व्यक्ति ऑनलाइन खरीदारी कर रहा है| उससे भी आपको बचना होगा क्योंकि बहुत से लोग इस ऑनलाइन खरीदारी के कारण ठगी का शिकार हो रहे हैं फोन द्वारा गलत मैसेज देना और गलत तरीके से फोन द्वारा खरीदारी से कोई व्यक्ति यदि पकड़ा जाता है तो उसे जुरमाने के अलावा सजा भी हो सकती है | ज्वाली प्रशासन द्वारा साइबर क्राइम व ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जवाली  उपमंडल में विभिन्न विभिन्न स्थानों पर ऐसे शिवर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है|


कोई टिप्पणी नहीं