राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में सोमवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनका एनएसएस प्रभारी सहित वालंटियर्स द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। एनएसएस प्रभारी रमन कुमार ने सात दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कैंप में 25 वालंटियर्स भाग ले रहे हैं। मुख्यातिथि प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने कहा कि एनएसएस का अर्थ जनसेवा करना है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे कैंपों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे हमें अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने वालंटियर्स को अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर पूनम, बबिता रानी, दलजीत, जसविंदर, शशि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं