सरकार ने किया 13 आइएएस और नौ एचएएस अधिकारियों का तबादला, चार को दिया अतिरिक्त कार्यभार - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरकार ने किया 13 आइएएस और नौ एचएएस अधिकारियों का तबादला, चार को दिया अतिरिक्त कार्यभार


सरकार ने किया 13 आइएएस और नौ एचएएस अधिकारियों का तबादला, चार को दिया अतिरिक्त कार्यभार

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) व परियोजना निदेशक डीआरडीए बिलासपुर अनुराग चंद्र को धर्मशाला नगर निगम का आयुक्त और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। वह धर्मशाला स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। ऊना के एडीसी व परियोजना निदेशक डीआरडीए अमित कुमार को निदेशक कार्मिक व वित्त ऊर्जा निगम, एडीसी मंडी जतिन ललित को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम का प्रबंध निदेशक और हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

मंडलायुक्त शिमला प्रियतु मंडल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज लगाया गया है। वह देवेश कुमार को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे। प्रियतु मंडल के पास मंडलायुक्त शिमला का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त प्रदीप कुमार को निदेशक पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

कांगड़ा के एडीसी व परियोजना निदेशक डीआरडीए गंधर्व राठौर को बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा लगाया गया है। एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल को एडीसी व परियोजना निदेशक डीआरडीए कांगड़ा, एसडीएम ऊना निधि पटेल को एडीसी व परियोजना निदेशक डीआरडीए बिलासपुर, एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर को एडीसी व परियोजना निदेशक डीआरडीए मंडी लगाया गया है। एसी टू डीसी मंडी (लीव रिजर्व) दिव्यांशु सिंगल को एसडीएम नालागढ़, एसी टू डीसी कांगड़ा (लीव रिजर्व) ओमकांत ठाकुर को एसडीएम करसोग, एसी टू डीसी शिमला (लीव रिजर्व) अभिषेक कुमार गर्ग को एसडीएम बिलासपुर, एसी टू डीसी ऊना (लीव रिजर्व) गुरसिमर सिंह को एसडीएम नूरपुर लगाया है।

एचएएस अधिकारियों में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी के सचिव घनश्याम चंद को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विरेंद्र शर्मा को सचिव राज्य खाद्य आयोग, एसडीएम जोगेंद्रनगर डा. विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं शोध शिमला, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी शिमला, एसडीएम नूरपुर अनिल कुमार भारद्वाज को सहायक आयुक्त प्रोटोकाल परवाणू, एसडीएम बिलासपुर रामेश्वर दास को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की, संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी कृष्ण कुमार शर्मा को एसडीएम जोगेंद्रनगर, एसडीएम जयसिंहपुर अपराजिता चंदेल को एसडीएम नादौन और एसडीएम काजा जीएस चीमा को एसडीएम पांवटा साहिब लगाया गया है।

अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग हेमिस नेगी को सचिव परिवहन अथारिटी कम अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग, स्मार्ट सिटी शिमला के महाप्रबंधक अजीत कुमार भारद्वाज को राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान व माध्यमिक शिक्षा अभियान, एसी टू डीसी ऊना वरिंद्र शर्मा को एसडीएम ऊना और जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी मनोज कुमार को संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है


कोई टिप्पणी नहीं