मंगल ग्रह 13 जनवरी से वृषभ राशि में मार्गी पर सभी राशियों के जातकों पर कैसे पड़ेगा प्रभाव आइए जानें पंचांग के साथ - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंगल ग्रह 13 जनवरी से वृषभ राशि में मार्गी पर सभी राशियों के जातकों पर कैसे पड़ेगा प्रभाव आइए जानें पंचांग के साथ

मेष राशि- आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद. पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे. जमीन जायदाद से संबंधित मामलों का भी निपटारा होगा. किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे. अपनी जिद और आवेश को नियंत्रित रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें. वृष राशि- स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है इसलिए इसके प्रति चिंतनशील रहें. शादी-विवाह से संबंधित मामलों में थोड़ा और समय लगेगा. कार्य व्यापार में उन्नति होगी. कोई नया अनुबंध भी प्राप्त करना चाह रहे हैं तो अवसर अनुकूल रहेगा. मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह फल अनुकूल रहेंगे. मिथुन राशि- मंगल का मार्गी होना आपके लिए खर्चों में बढ़ोत्तरी लाएगा. आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी. इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा. कर्क राशि- आपके लिए मंगल का गोचर शुभ रहेगा और कार्यो में बेहतरीन सफलता दिलाने वाला होगा. विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे. संतान संबंधी चिंता दूर होगी. प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी इसलिए कार्य के प्रति चिंतनशील रहें. सिंह राशि- मंगल का मार्गी होना आपको कामयाबी दिलाएगा. अपनी रणनीतियों को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे. प्रशासनिक विभाग, पुलिस अथवा सेना आदि के क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रयास करना चाह रहे हो तो भी अवसर अनुकूल है. कन्या राशि- मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपके निर्णय की सराहना होगी. जमीन-जायदाद से जुड़ी मामलों में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. तुला राशि- षड्यंत्र का शिकार होने से बचें. विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे. मकान अथवा वाहन का कार्य करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेंगा. आय के साधन बढ़ेगें. वृश्चिक राशि- आपके सातवें भाव में मंगल का मार्गी होना पद प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. विवाह संबंधी वार्ता भी सफल रहेगी. दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें. ससुराल पक्ष से कुछ मनमुटाव बढ़ सकता है. अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से बचें स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धनु राशि- कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत. इस समय के मध्य किसी भी तरह के कर्ज के लेन-देन से बचें. यात्रा सावधानीपूर्वक करें. मकर राशि- कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. छात्रों के लिहाज से मंगल का वृषभ राशि में मार्गी होना शुभ संकेत है. कुंभ राशि- कोई अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा. व्यापार आरंभ करना हो मंगल का मार्गी होना आपके लिए शुभ रहेगा. मीन राशि- नौकरीपेशा जातकों के लिए मंगल का मार्गी होना बेहतरीन सफलता दिलाएगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धन लाभ के संकेत है. करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है.
  Jalandhar, India
  द्वितीया, कृष्ण पक्ष, पौष
तिथिद्वितीयाअहोरात्र
पक्षकृष्ण
नक्षत्रपुष्य30:04:08*
योगवैधृति09:40:44
करणतैतुल20:22:36
वाररविवार
माह (अमावस्यांत)पौष
माह (पूर्णिमांत)माघ
चन्द्र राशि   कर्क
सूर्य राशि   धनु
रितुशिशिर
आयनउत्तरायण
संवत्सरशुभकृत
संवत्सर (उत्तर)नल
विक्रम संवत2079 विक्रम संवत
गुजराती संवत2079 विक्रम संवत
शक संवत1944 शक संवत
सौर प्रविष्टे24, पौष
Jalandhar, India
सूर्योदय07:29:01सूर्यास्त17:39:41
दिन काल10:10:40रात्री काल13:49:21
चंद्रोदय18:49:56चंद्रास्त31:56:42*

कोई टिप्पणी नहीं