2002 से नहीं रुक रहा अवैध खनन गांव वासी हुए परेशान भू खनन माफिया द्वारा मारपीट भी की जा चुकी,सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

2002 से नहीं रुक रहा अवैध खनन गांव वासी हुए परेशान भू खनन माफिया द्वारा मारपीट भी की जा चुकी,सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार


2002 से नहीं रुक रहा अवैध खनन गांव वासी हुए परेशान भू खनन माफिया द्वारा मारपीट भी की जा चुकी, सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार 

ब्यूरो: भू खनन माफिया बेलगाम होता जा रहा है अब तो भू खनन माफिया ने सारी हदें पार करके मारपीट तक उतारू हो गए हैं और अब कोई रास्ता नहीं दिखा तो मीडिया के माध्यम से प्रशासन व सरकार से गुहार लगा रहे है जिला कांगड़ा की पंचायत मुढी के गांव मैले के


निवासी मस्त राम ने उनका कहना है कि उनके घर से मात्र 700 मीटर की दूरी पर न्यूग्ल खंड 1 / 4 में अवैध खनन 2002 से लगातार जारी है उनका कहना है कि कई बार शासन व प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं परंतु अब तक कोई भी हल नहीं निकला है उनका घर न्यूग्ल खंड 1 / 4 के नजदीक होने के कारण उनको यह हमेशा खतरा बना रहता है कि हर बार बरसात में बाढ़ आने के कारण कई बार भूमि का कटाव हो चुका है और ऊपर से अवैध खनन करने वाले जेसीबी के माध्यम से टिपरों को भर भर के यहां से लेकर जा रहे हैं नित्य प्रतिदिन यह अवैध खनन जोरों पर चल रहा है, परंतु कोई भी इस तरफ सुध नहीं लेता अतः मैं शासन प्रशासन व सरकार से गुहार लगाना चाहता हूं कि कृपया इस अवैध खनन पर लगाम कसी जाए ।

उनका कहना है कि गत वर्ष अगस्त महीने की 16 तारीख को उन्होंने डीसी कांगड़ा वह मुख्यमंत्री को भी इस बारे में डाक के माध्यम से पत्र लिखकर भेज चुके हैं परंतु अब तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हुई है ।


 यहां तक कि एक बार भू खनन माफिया व गांव वालों के साथ मारपीट भी हो चुकी है जिसमें एक व्यक्ति की बाजू टूट गई थी वो बाजू अभी तक टेढ़ी है।

उपायुक्त कांगड़ा के बोल 

तो वही जब इस बारे में उपायुक्त कांगड़ा से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी तक इस बारे में हमें कोई भी शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ और आप के माध्यम से इस बारे में हमें ज्ञात हुआ है अगर कोई भी शिकायत पत्र प्राप्त होता है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं