चंबा जिला की तांत्रिक लोहड़ी उत्तर भारत में अति प्रसिद्ध - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा जिला की तांत्रिक लोहड़ी उत्तर भारत में अति प्रसिद्ध


चंबा जिला की तांत्रिक लोहड़ी उत्तर भारत में अति प्रसिद्ध

चंबा:जितेन्द्र खन्ना /  चंबा में लोहड़ी की रात्रि शहर में रियासतकालीन परंपरा का निर्वाहन के साथ मुशहरा यानि मशाल जलूस निकाला गया। शहर के सुराडा मोहल्ले की राज मढ़ी से आरंभ मशाल जुलूस विभिन्न मढीयों से होकर गुजरा।

 उल्लेखनीय है कि चंबा जिला की तांत्रिक लोहड़ी उत्तर भारत में प्रसिद्ध है लोहड़ी की रात्रि शहर में मुशहरा जुलूस निकाला जाता है। इस दौरान कई जगह खूनी संघर्ष भी होता है। मगर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यह परंपरा रस्म अदायगी की तक ही सिमट कर रह गई है।

कोई टिप्पणी नहीं