लाहौल-कुल्लू पुलिस बनी गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता, विधायक रवि ठाकुर ने इस साहसिक कार्य की सराहना की - Smachar

Header Ads

Breaking News

लाहौल-कुल्लू पुलिस बनी गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता, विधायक रवि ठाकुर ने इस साहसिक कार्य की सराहना की


शुक्रवार को लाहौल स्पीति में महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो डायल 108 मददगार साबित हुई। वहीं, प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती और मिर्गी से पीड़ित बच्चे के लिए पुलिस और BRO के जवान फरिश्ता बने।जवानों ने कड़ी मशक्कत कर 2 फीट बर्फ की परत के बीच एंबुलेंस के लिए रास्ता लाहौल से सुरक्षित मनाली पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कुल्लू रेफर किया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीज अंडर ऑब्जर्वेशन चल रहे हैं।बर्फीली हवाओं को मात देकर सीमा सड़क संगठन के साथ लाहौल-कुल्लू पुलिस और अटल टनल की टीम ने एक गर्भवती की जान बचाई। महिला को बर्फ और कड़ाके की ठंड के बीच प्रसव के लिए सुरक्षित कुल्लू पहुंचाया गया। इस बचाव अभियान में एंबुलेंस चालक की भूमिका भी अहम रही। चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस एंबुलेंस में मिर्गी से पीड़ित 11 वर्षीय एक लड़के को भी लिफ्ट किया गया।

SP लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली कि किशोरी गांव की गर्भवती महिला पल्लवी देवी को समय पूर्व प्रसव पीड़ा शुरू होने से डॉक्टरों ने कुल्लू के लिए रेफर कर दिया। लेकिन अटल टनल बंद होने और बर्फबारी के बीच महिला को सुरक्षित कुल्लू पहुंचाना एक चुनौती थी। BRO, लाहौल स्पीति तथा कुल्लू पुलिस के साथ अटल टनल साउथ-नॉर्थ पोर्टल टीम की मदद से महिला और बीमार लड़के को समय पर कुल्लू पहुंचाया गया। 

विधायक रवि ठाकुर ने इस साहसिक कार्य करने के लिए लाहौल-कुल्लू पुलिस के साथ-साथ BRO के जवानों को शाबाशी दी। उन्होंने इस दौरान अभियान को चुनौतियों के बावजूद समय पर पूरा करने के लिए SP मानव वर्मा समेत पूरी टीम को बधाई दी।

#himachalmedia

कोई टिप्पणी नहीं