सैंट रूद्राक्ष काॅन्वैंट स्कूल खब्बल-कथोली के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

सैंट रूद्राक्ष काॅन्वैंट स्कूल खब्बल-कथोली के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल


सैंट रूद्राक्ष काॅन्वैंट स्कूल खब्बल-कथोली के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल 

सैंट रूद्राक्ष काॅन्वैंट स्कूल खब्बल-कथोली का 14वां वार्षिक समारोह आज बड़ी धूमधाम से स्कूल प्रांगण में मनाया गया | समारोह का शुभारंभ कक्षा पहली के बच्चों दिव्यांशी, अर्शी, सूर्यांश, शिवांश, प्रियांशी , अराध्या, नक्ष, अनमीशा, इतिका, लक्ष्य, अवनी, कशीश, नवराज, रुहान, आदि द्वारा वेलकम गीत गा कर किया | इस दौरान मुख्य अतिथि मदन कान्त शर्मा (ए. एस. पी नूरपुर ) एवं विशेष अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह (एस. डी. एम ज्वाली) , अतुल ठाकुर (जनरल सेकटरी हिमाचल प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन) , दीपक शर्मा (मीडिया प्रभारी) , स्कूल प्रबंधन स्वर्ण सिंह राजपूत जी एवं प्रधानाचार्या मोनिका राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया | इस दौरान छात्र - छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए | 

 इसके बाद नवमी कक्षा की छात्राओं सारा, अनुष्का, कनिष्का, अदिति ने गणेश वंदना प्रस्तुत की | भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए नाटक "चौसर का खेल" जिसे नवमी कक्षा के छात्रों जिसमें सूर्यांश, आर्दश, नितिन, नितिश , अनमोल, सर्पश, संयम, प्रियांशु, पीयूष, विवेक, आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया | इसके अलावा बच्चों ने अभिभावकों को बैठे बैठे ही राजस्थानी नृत्य घूमर में कल्पना, चाहत, आन्नदिता, कशिश, तनवी, वंशिका , इशिता, शिवाक्षी आदि गुजराती नृत्य में नवमी कक्षा की मुस्कान, रिधीमा, वंशिका, सिमरन, आरुषि, कशीश, पायल, अनामिका आदि सिरमौरी नाटी में कक्षा पांचवी के छात्रों शगुन, अंशिका, वंश, दिवनेश, टंविकल, अक्षित, काव्य आदि , पंजाबी गिदा और भांगड़ा में कक्षा दसवीं के छात्रों पायल, अंशिका, मोक्षिता, रिधम, साक्षी, मीनाक्षी, अंजली, जानवी , अदिति, आकाश, मोहित, सूरज, मुकेश, नितिश, आर्यन, हार्दिक, सक्षम आदि ने आनंद दिलाया | बच्चों के शानदार नृत्य, नृत्य- नाटिका, नाटकों ने दर्शकों का मन मोह लिया | इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों और अतिथियों ने तालियाँ बजाकर बच्चों का उत्साह बढाया | 

 इस अवसर पर मौजूद विशेष अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों ने अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किया | भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महापुरुषों को याद करते हुए कईं नाटक प्रस्तुत किए | विशेष अतिथि ने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रह कर अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाने को कहा | अभिभावकों को बच्चों पर विशेष ध्यान रखने को कहा | 


कई वर्षों से इस संस्था द्वारा " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " अभियान के तहत दो से तीन जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया जाता है | इसके तहत इस वर्ष कुमारी समृधि बेटी राजेन्द्र कुमार ग्राम पंचायत कथोली एवं कुमारी प्रिति बेटी चमन लाल ग्राम पंचायत कथोली को वार्षिकोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, स्कूल प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या द्वारा सिलाई मशीन भेंट की गई | 

समारोह के मुख्य अतिथि मदन कान्त शर्मा ने सभी बच्चों, शिक्षकों, प्रधानाचार्या एवं स्कूल प्रबंधन जी को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की बधाई दी और साथ ही बच्चों का मनोबल बढ़ाया |

अंत में सभी बच्चों को पुरुस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया | स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका राणा जी ने समारोह को सफल बनाने के लिए बच्चों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना भी की | समारोह के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों अभिभावकों का धन्यवाद किया |

कोई टिप्पणी नहीं