यदि प्रदेश सरकार प्रस्ताव करे तो नगरोटा सूरियां में हवाई अड्डा बनने की आपार संभवना : पीसी विश्वकर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

यदि प्रदेश सरकार प्रस्ताव करे तो नगरोटा सूरियां में हवाई अड्डा बनने की आपार संभवना : पीसी विश्वकर्मा



यदि प्रदेश सरकार प्रस्ताव करे तो नगरोटा सूरियां में हवाई अड्डा बनने की आपार संभवना : पीसी विश्वकर्मा

नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /✈ नव भारत एकता दल के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक पीसी विश्वकर्मा ने इस वात पर संतोष जताया कि 5 वर्ष पहले जो उन्होंने केन्द्रीय एयरपोर्ट मंत्री से नगरोटा सूरियां में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वनाने और गग्गल कांगड़ा के हवाई अड्डा का विस्तार न कर लोगों को न उजाड़ कर नगरोटा सूरियां में खाली पड़ी पर्याप्त भूमि पर हवाई अड्डे के निर्माण के लिये निवेदन किया था उसे आज हल्का के विधायक व कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने भी समर्थन दिया है।

तव के केंद्रीय एयरपोर्ट मंत्री ने नवभारत एकता दल के मांगपत्र पर सरसरी सर्वे भी करवाया था और पत्र का जवाब दिया कि नगरोटा सुरियाँ से गग्गल एयरपोर्ट 22 किलोमीटर और पठानकोट एयरपोर्ट हवाई दूरी 47 किलोमीटर है। पत्र में कहा था कि यदि प्रदेश सरकार प्रस्ताव करे तो नगरोटा में हवाई अड्डा की संभवना है।

विष्वकर्मा ने कहा कि उन्हें खुशी होगी यदि प्रदेश सरकार इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाए जमीन दे और नगरोटा सूरियां में हवाई अड्डा खुले। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा किसानों को लाभ होगा दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा, लोगो की माली हालत सुधरेगी।

विश्वकर्मा ने कहा विकास के लिये उनकी पार्टी नवभारत एकता दल रचनात्मक सहयोग देगा।



कोई टिप्पणी नहीं