फतेहपुर के पत्रकारों ने भी मांगी सुविधा,रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर की अपील
फतेहपुर के पत्रकारों ने भी मांगी सुविधा,रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर की अपील
फतेहपुर: वलजीत ठाकुर / प्रैस क्लब फतेहपुर की मासिक बैठक शुक्रबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रधान मनमोहन चंबियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसमे सर्बप्रथम क्लब की बैठकों से नदारद रहने बाले पत्रकार साथियों को नसीहत दी गई कि मासिक बैठक में उपस्थिति दर्ज करबाना सुनयश्चियत करें ।
वहीं पहले से निष्काषित किये गए सदस्यों को क्लब की सदस्यता देने पर विचार किया गया ।
वहीं सभी ने संयुक्त रूप से प्रदेश सरकार से अपील की है कि हिमाचल के पत्रकारों को भी अन्य राज्यों की तर्ज पर सुबिधायें उपलब्ध करबाई जाएं ।
क्लब के सदस्यों ने कहा कि पत्रकार जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है उसे किसी भी तरह की सुबिधा न देना कहीं न कहीं पत्रकारों के साथ घोर अन्याय होता आ रहा है ।
उन्होंने प्रदेश सरकार से फिर अपील की है कि पत्रकारों को भी सुबिधायें देकर सम्मान दें ।
ताकि पत्रकार साथी भी निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी निभा सकें ।
इस मौके पर अनिल शर्मा ,बलबिंद्र चंबियाल ,अजय सिंह ,जमात अली ,बलजीत ठाकुर , सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं