फतेहपुर के पत्रकारों ने भी मांगी सुविधा,रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के पत्रकारों ने भी मांगी सुविधा,रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर की अपील


फतेहपुर के पत्रकारों ने भी मांगी सुविधा,रैस्ट हाऊस फतेहपुर में बैठक कर की अपील 

फतेहपुर: वलजीत ठाकुर  / प्रैस क्लब फतेहपुर की मासिक बैठक शुक्रबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रधान मनमोहन चंबियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

जिसमे सर्बप्रथम क्लब की बैठकों से नदारद रहने बाले पत्रकार साथियों को नसीहत दी गई कि मासिक बैठक में उपस्थिति दर्ज करबाना सुनयश्चियत करें ।

वहीं पहले से निष्काषित किये गए सदस्यों को क्लब की सदस्यता देने पर विचार किया गया

वहीं सभी ने संयुक्त रूप से प्रदेश सरकार से अपील की है कि हिमाचल के पत्रकारों को भी अन्य राज्यों की तर्ज पर सुबिधायें उपलब्ध करबाई जाएं ।

क्लब के सदस्यों ने कहा कि पत्रकार जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है उसे किसी भी तरह की सुबिधा न देना कहीं न कहीं पत्रकारों के साथ घोर अन्याय होता आ रहा है ।

उन्होंने प्रदेश सरकार से फिर अपील की है कि पत्रकारों को भी सुबिधायें देकर सम्मान दें ।

ताकि पत्रकार साथी भी निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी निभा सकें ।

इस मौके पर अनिल शर्मा ,बलबिंद्र चंबियाल ,अजय सिंह ,जमात अली ,बलजीत ठाकुर , सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं