ड्राइंग मास्टर के 314 पदों के लिए लिखित परीक्षा के पेपर लीक होने के पर्याप्त सबूत मिले एसआईटी को - Smachar

Header Ads

Breaking News

ड्राइंग मास्टर के 314 पदों के लिए लिखित परीक्षा के पेपर लीक होने के पर्याप्त सबूत मिले एसआईटी को

 ड्राइंग मास्टर के 314 पदों के लिए लिखित परीक्षा के पेपर लीक होने के पर्याप्त सबूत मिले एसआईटी को 


एसआईटी के चीफ व डीआईजी जी शिवा कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि ड्राइंग मास्टर की भर्तियों को लेकर जांच के दौरान टीम को पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। जल्द एफआईआर दर्ज होगी।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से लिए गए ड्राइंग मास्टर के पेपर की की भर्ती प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी हुई है।

पोस्ट कोड संख्या 980 के तहत ड्राइंग मास्टर के 314 पद के लिए अधिसूचना 24 मई 2022 को जारी की गई थी। हजारों की संख्या में युवा इस परीक्षा में शामिल हुए थे और आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया था। इसके बाद 314 पदों के लिए 971 उम्मीदवारों का चयन किया गया। बाद में अब इन 971 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन भी 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2022 तक किया गया। इन अभ्यर्थियों को अब नौकरी के लिए कॉल लेटर का इंतजार है।

बताया जा रहा है कि अब तक की गई जांच में ड्राइंग मास्टर के 314 पदों के लिए लिखित परीक्षा के पेपर लीक होने के पर्याप्त सबूत मिले हैं। हालांकि अब विजिलेंस के इस खुलासे के बाद इस पोस्ट के रिजल्ट में देरी हो सकती है। लीक हुए पेपर्स में जेओए, ऑडिटर, जेओए(आईटी) और ड्राइंग मास्टर परीक्षा शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं