केंद्र सरकार की तरफ से दिसंबर तक मुफ्त राशन बांटा जाएगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

केंद्र सरकार की तरफ से दिसंबर तक मुफ्त राशन बांटा जाएगा

केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देशभर के गरीबों को इस साल दिसंबर तक मुफ्त राशन बांटा जाएगा


 

सभी राशन कार्डधारकों को होली से पहले मुफ्त राशन मिलना शुरू हो जाएगा. इस बात की जानकारी सरकार की तरफ से जारी पत्र में दी गई है. इस बार जनता को गेहूं-चावल के साथ बाजरा भी मुफ्त में मिलेगा. अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी बांटी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में एनएफएसए के तहत राशन गेहूं-चावल-बाजरा का नि:शुल्क वितरण 5 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा है. यह वितरण 20 मार्च 2023 तक चलेगा. यानि अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप उत्तर प्रदेश में किसी भी जिले की सरकारी राशन की दुकान पर जाकर 5 से 20 मार्च तक अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं. इससे पहले महीने में भी गेहूं-चावल का वितरण हो चुका है।

पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो ,2 किलो गेहूं व 2 किलो चावल और 1 किलो बाजरा और अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो (14 किलो गेहूं व 20 किलो चावल और 1 किलो बाजरा) नि:शुल्क राशन वितरित होगा।

उत्तर प्रदेश की गरीब जनता को जनवरी और फरवरी में दो बार फ्री-राशन का लाभ मिला था. ऐसा देरी से उठान के चलते हुआ है. प्रदेश में समय पर राशन की दुकानों तक राशन नहीं पहुंचाया गया था. इसलिए इसे देरी से बांटा गया था. मालूम हो कि एनएफएसए के तहत दिसंबर 2023 तक देश भर के सभी कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं