राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग किकेट प्रतियोगिता में हिमाचल के युवाओ ने अपना बेहतरीन प्रर्दशन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग किकेट प्रतियोगिता में हिमाचल के युवाओ ने अपना बेहतरीन प्रर्दशन किया

 राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग किकेट प्रतियोगिता में हिमाचल के युवाओ ने अपना बेहतरीन प्रर्दशन किया



राजस्थान के उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की दिव्यांग किकेट प्रतियोगिता में हिमाचल के युवाओ ने अपना बेहतरीन प्रर्दशन किया इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 13 युवा खिलाड़ीयो ने भाग लिया जिसमें हिमाचल ने उडीसा की टीम को मात दी । प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले युवा खिलाड़ी जोगेन्दर सिह के के ने बताया कि सभी दिव्यांगजन अपना मनोबल बढ़ाये और इस तरह की प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ कर भाग ले। उन्होने वर्तमान हिमाचल सरकार और मुख्यमन्त्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से अपील की है की दिव्यांगजनो के हितो का ध्यान रखते हुए उन्हे उचित व्यवस्था और सहायता राशि मुहैया करवाई जाये जिससे दिव्यागजन भी समाज में समान्तर जीवन जी सके । राष्ट्रीय स्तर के युवा खिलाड़ी सरकाघाट के भाम्बला क्षेत्र में पधारे इस अवसर पर समाजसेवी माणिक शाह और डेन्जरस डान्स एकेडमी के संस्थापक सन्नी ठाकूर ने युवा खिलाड़ी को सम्मानित किया । डेन्जरस डान्स एकेडमी के संस्थापक सन्नी ठाकूर ने कहा की एकेडमी बहुत जल्दी युवाओ के लिए स्र्पोटस एकेडमी शुरू करने जा रही है। जिसमें दिव्यागजानो को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। जोगेन्द्र सिंह जैसे युवा हर युवावर्ग और समाज के लिए प्ररेणास्त्रोत है अगर इन्सान में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी असम्भव नही है। समाज का हर वर्ग दिव्यांगो की मिल कर सहायता करे ताकि समाज में स्वालम्बी बन सके । इस प्रतियोगिता में राजन वर्मा, अमित ठाकूर, विरेन, सन्नी, तनु, रवि , प्रदीप, सचिन अन्य ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं