सदवाॅ॑ में खुला पहला बीकानेर स्वीट्स भंडार और रेस्टोरेंट
संजीव महाजन
नूरपुर
राजस्थान स्वीट्स और स्वाद के लिए अब कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं होगी
सदवाॅ॑ में खुला पहला बीकानेर स्वीट्स भंडार और रेस्टोरेंट
नूरपुर क्षेत्रवासियों को  राजस्थान स्वीट्स और स्वाद के लिए कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं होगी क्योंकि अब  इस क्षेत्र में पहला  बीकानेर स्वीट्स भंडार और रेस्टोरेंट  चम्बा रोड सदवाॅ॑ में शर्मा बीकानेर के नाम से खोला गया है इस शर्मा बीकानेर स्वीट्स भंडार और रेस्टोरेंट की आज शुभारंभ  दयानंद मठ दीनानगर के अध्यक्ष गुरु स्वामी सदानंद के शुभ हाथों से करवाया गया । 
शर्मा बीकानेर स्वीट्स भंडार के मालिक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमने सदवा में शर्मा बीकानेर स्वीट्स भंडार का शुभारंभ किया है और आशा करते हैं कि आप सब का हमें सहयोग रहेंगे ताकि हम आप सब को बेहतरीन स्वाद की सुविधाएं दे सकेंगे





 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं