कर्नल संजय शांडिल , कमांडिंग ऑफिसर 1 एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन ने ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग एक्सपीडिशन कैंप का आज शुभारंभ किया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

कर्नल संजय शांडिल , कमांडिंग ऑफिसर 1 एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन ने ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग एक्सपीडिशन कैंप का आज शुभारंभ किया।

 कर्नल संजय शांडिल , कमांडिंग ऑफिसर 1 एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन ने ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग एक्सपीडिशन कैंप का आज शुभारंभ किया।


उन्होंने अपने ओपनिंग ऐड्रेस के दौरान ट्रैकिंग कैंप की जानकारी दी। यह करते हुए मौजूद एनसीसी कैडेट्स को देवभूमि और वीर भूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के इतिहास और परंपराओं के बारे में बताया गया। उन्हें ट्रैकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। जंगलों में होने वाली समस्याएं और उनसे निपटने के बारे में विस्तार से बताया गया। कैडेट्स को हिमाचल की संस्कृति समझने एवं यहां की अति दुर्गम क्षेत्रों में ट्रैकिंग करने का अनुभव प्रदान करवाया जायेगा । इसी दौरान यहां आए हुए सभी कैडेट्स , ए एन ओ, जी सी आई,को ट्रैकिंग कैप्स प्रदान की गई । कर्नल संजय शांडिल ने तैयारी का मुकम्मल जायजा लिया। उन्होंने मेस का पूर्ण रूप से स्वयं निरीक्षण किया , एवं साफ - सफाई का ध्यान रखने का निर्देश जारी किया। बच्चों के लिए एम आई रूम की स्थापना की गई, जिसमें 24 घंटे डॉक्टर तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही महिला पुलिस को गर्ल कैडेट की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। 

प्रथम दिवस कैडेट को दो टुकड़ियों में बांटा गया । एक टुकड़ी को शहीद स्मारक एवं दूसरी टुकड़ी को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भेजा गया। 

आज ट्रैक के दूसरे दिवस कर्नल संजय शांडिल ने सुबह कैडेट्स को कुणाल पथरी के लिए रवाना किया। बच्चों ने वहां जाकर माता कुणाल पथरी इतिहास के बारे में वहां के पुजारी से जानकारी प्राप्त की तथा आते समय उन्होंने चाय के बागानों के सौंदर्य का लुत्फ उठाया , उन्होंने चाय बनने की प्रक्रिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त की ।

कोई टिप्पणी नहीं