पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश 


पुलिस ने बताया कि गुरुवार को इस मामले में गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और नकली ग्राहक बनकर एक पुलिस वाला अंदर गया। यहां उसे लड़कियों के रेट बताए गए, जिसमें एक कस्टमर से 500 से 700 रुपए लिए जा रहे थे। जब पुलिस टीम का सदस्य अंदर पहुंचा तो एक लड़की अंदर इंतजार कर रही थी। इस दौरान नकली ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस टीम के सदस्य ने बाहर खड़ी पुलिस को अंदर बुला लिया औ सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चार लोगों में गेस्ट हाउस संचालक सोनू, मैनेजर कुमार के साथ दो अन्य साथी दिग्विजय और संतोष का नाम शामिल है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रेड के दौरान सात महिलाओं का रेस्क्यू किया गया है। बचाई गई सभी लड़कियां दिल्ली, असम, नेपाल के साथ ही पश्चिम बंगाल की रहने वाली थीं। इस मामले पर एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि, जांच में शामिल होने के बाद सभी आरोपियों को जमानत मिल गई। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं