आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल चम्बा की सड़कों पर उतरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल चम्बा की सड़कों पर उतरा

आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल चम्बा की सड़कों पर उतरा 


चम्बा जितेन्द्र खन्ना

 माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सड़कों पर उतर आया है। बुधवार को जिला मुख्यालय चम्बा में इन संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान मुख्य चौक में एकत्रित होकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला भी जलाया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में धार्मिक यात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले में 10 हिंदू तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हो गई है और 32 तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। हिंदू तीर्थ यात्रियों पर हमला स्पष्ट संकेत है कि आज भी हिंदू धार्मिक तीर्थ यात्री सुरक्षित नहीं है। पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं होती रही हैं। इस कायराना हमले के बाद देशवासियों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर बीते लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद देश के लोगों को उम्मीद जगी थी कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं पर रोक लगेगी। लेकिन इसके विपरीत आज भी हिंदुओं पर आतंकी हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने इस कृत्य की निंदा करते हुए ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की मांग भी केंद्र सरकार के समक्ष उठाई है। रैली के उपरांत उपायुक्त चम्बा के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं