पंचायत कटोरा के गलुआ मे ठाकुर टिंबर में रात को अचानक लगी आग
पंचायत कटोरा के गलुआ मे ठाकुर टिंबर में रात को अचानक लगी आग
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
नगरोटा सूरिया के समीप पंचायत कटोरा के गलुआ मे ठाकुर टिंबर आरा मशीन पर रात को अचानक लगी आग के कारण वहां पर लाखों रुपए का नुकसान हो गया स्थानीय लोगों को जैसे ही आग का पता चला तुरंत पानी लेकर सुबह वहां पहुंच गए लेकिन आग इतनी अधिक थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका फिर लोगों ने आरा मशीन के मालिक को फोन किया और वहां पर तुरंत पहुंच गए और जेसीबी पानी की गाड़ियां पहुंच गई जेसीबी द्वारा तुरंत साइड में बड़े-बड़े गड्ढे नाली के रूप में निकलेंगे ताकि आज आगे न फैल सके लेकिन मशीन के बाहर रखी हुई लकड़ी तथा लकड़ी के बुरे को आग लग चुकी थी और लोगों ने बड़ी ही मुश्किल से साथ में लगते घरों को आग लगने से बचा लिया नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाता आज पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी गाड़ियां फतेहपुर तथा जवाली से पहुंची लेकिन तब तक आरे पर रखी बहुत कीमती लकड़ी इत्यादि जो पूरी तरीके से जल चुकी है लाखों रुपए का भारी नुकसान हो चुका था लेकिन आज इतनी लगी हुई थी कि फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पानी की भी नहीं आग को बुझा सकी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बार-बार गजखंड से पानी ला रही थी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था उधर मौके पर स्थानीय नगरोटा सूरिया चौकी से पुलिस प्रशासन पटवारी इत्यादि पहुंच गए थेऔर भारी संख्या में लोग भी पहुंचे हुए थे उधर इस टिंबर आरा के मलिक रामू समयाल ने बताया कि उन्हें रात को फोन आया कि आपके आरा में आग लगी हुई है और जब वह वहां पर पहुंचे तो देखा कि आग इतनी लगी हुई थी कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था चारों तरफ आग ही आग थी और इस आग से करीब उनका 40 ,50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है बहुत ही कीमती रखी हुई लकड़ी और कुछ आरा मशीन के साथ रखा सामान इत्यादि जो साथ में रखा हुआ था पूरी तरह से जलकर राख हो गया है उधर लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड के लिए लोगों ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार को फोन किया तब उन्होंने फतेहपुर तथा जवाली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी और मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी थी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पर पहुंची तब तक सब कुछ स्वाह हो चुका था उधर आग के लगने का अभी पता नहीं चला है कैसे लगी है बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट हो सकता है
कोई टिप्पणी नहीं