क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही शराब की ब्रांचो को करवाया जाएगा बंद
क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही शराब की ब्रांचो को करवाया जाएगा बंद
बिजली पानी की समस्याओं के हल के लिए सरकार वचनबद्ध
(सुजानपुर : पंकज , अविनाश शर्मा)
आम आदमी पार्टी कार्यालय मनवाल में जिला अध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह मंटू की ओर से लोगों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुना गया
इस मौके पर ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कहा कि गांव मग्नेत लहरूण , गाहल, मंगनी, भून के लोगों की ओर से पानी की समस्या के बारे में बताया गया उन्होंने कहा कि यहां पर पानी की समस्या के लिए जल्द से जल्द बोर का कार्य करवाया जाएगा | लोगों की ओर से उनके ध्यान में लाया गया है कि सरकार की ओर से एलोट शराब के ठेकों के अलावा भी अवैध रूप से कई जगह ब्रांच चल रही है उन्होंने कहा कि इससे संबंधी उनकी ओर से लिस्ट मंगवाई गई है तथा जो भी अवैध ब्रांच शराब की चल रही है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अवैध रूप से कोई भी ब्रांच नहीं चलने दी जाएगी इस मौके पर शेखर ठाकुर, संजीव शर्मा, जसवीर सिंह, रोहित कुमार, नरेश कुमार, मिंटू, संदीप शर्मा, परवीन सिंह आदि उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं