नवनिर्मित कांगर-बहान सड़क मार्ग को एंबुलेंस चलाकर किया गया पास - Smachar

Header Ads

Breaking News

नवनिर्मित कांगर-बहान सड़क मार्ग को एंबुलेंस चलाकर किया गया पास

 नवनिर्मित कांगर-बहान सड़क मार्ग को एंबुलेंस चलाकर किया गया पास 


करसोग की ग्राम पंचायत मतेहल में नवनिर्मित कांगर से बहान सड़क मार्ग का एसडीएम राज कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने एंबुलेंस चला कर सफल ट्रायल किया। कांगर से आगे बहान गांव तक क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 1.5 किमी लंबे सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है। जिसे आज प्रशासनिक टीम द्वारा एंबुलेंस चलाकर ट्रायल कर, पास कर दिया गया।

इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ब्लॉक के माध्यम से सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग को एंबुलेंस के सफल ट्रायल के बाद, अब हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए पास कर दिया गया है। उन्होंनेे कहा कि सड़क मार्ग की कुल लंबाई लगभग 1.5 किमी है।

एसडीएम ने कहा कि कांगर-बहान एंबुलेंस सड़क के बनने से मरीजों को अपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचाने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें आसानी से हॉस्पिटल पंहुचा कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा मरीजों के प्राणों की रक्षा की जा सकेगी। 

सड़क मार्ग के ट्रायल के दौरान स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस चालक जोगेंद्र पाल ने एंबुलेंस को चलाकर बहान गांव तक पहुंचाया। ट्रायल के दौरान एसडीएम करसोग राज कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश चंदेल, सहित टीम के अन्य अधिकारी एंबुलेंस में बैठ कर कांगर से बहान गांव पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने सड़क मार्ग को पास करने के लिए उपमंडल प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया है।

इस मौके पर एसडीएम करसोग ने बांण भगवती मंदिर में शीश नवाया और माता का आशीर्वाद भी लिया।

इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं