वन्य प्राणी अभ्यारण्य तुदांह और कुगती की वादियों में भूरा भालू और कस्तूरी मृग के परिवार खूब फल फूल रहे है।
वन्य प्राणी अभ्यारण्य तुदांह और कुगती की वादियों में भूरा भालू और कस्तूरी मृग के परिवार खूब फल फूल रहे है।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
इसके अलावा वन्य प्राणी अभ्यारण्य तुदांह और कुगती में हिमालयन थार, आइबेक्स और हिमालयन गिद्ध की मौजूदगी भी दर्ज हुई है। पिछले दिनों वन्य प्राणी अभ्यारण्य तुदांह और कुगती में वन्य प्राणियों की गणना कार्य करके लौटी टीम की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। वन परिक्षेत्र अधिकारी वन्य प्राणी भरमौर रविंद्र सिंह किश्तवाड़िया ने कि सर्वे के दौरान वन्य प्राणी संरक्षित अभ्यारण्य तुदांह और कुगती में दुर्लभ कस्तूरी मृग पहली बार कैमरे में क़ैद हुआ है। साथ ही भूरा भालू के परिवार सहित कई दुर्लभ वन्य प्राणी सर्वे टीम को दिखे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं