बटाला मंदिर सिद्व बाबा बालक नाथ एंव दुर्गा माता हसली पुल बटाला में वार्षिक भंडारे का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

बटाला मंदिर सिद्व बाबा बालक नाथ एंव दुर्गा माता हसली पुल बटाला में वार्षिक भंडारे का आयोजन

 बटाला मंदिर सिद्व बाबा बालक नाथ एंव दुर्गा माता हसली पुल बटाला में वार्षिक भंडारे का आयोजन 

भंडारे में भजनों को सुन झूमे श्रद्धालु 


(बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)

मंदिर सिद्व बाबा बालक नाथ एंव दुर्गा माता हसली पुल बटाला में  आज दिन  शुक्रवार को वार्षिक भंडारा मंदिर के गद्वीनशीन भक्त कुनाल जी के नेतृत्व में मंदिर कमेटी पदाधिकारियों, नगरवासियों व साध संगत के सहयोग से पूर्ण श्रद्वा व भक्तिभाव के साथ आयोजित किया गया इस दौरान सुबह प्रात: 5 बजे सिद्व बाबा बालक नाथ, संत तुलसी दास जी, शिव परिवार, हनुमान, भक्त तरसेम लाल व भक्त सतीश चन्द्र जी की प्रतिमाओं को स्नान करवाया गया। इसके बाद झडा फहराने की रस्म भक्त कुनाल जी द्वारा अदा की गई और हवन यज्ञ हुआ जिसमें गद्वीनशीन भक्त कुनाल व मंदिर कमेटी पदाधिकारियों द्वारा पूर्णाहूति डाली गई। इसके अलावा 10 से 2 बजे तक भजन मंडली कीर्तन सत्संग कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई ।तदोपरान्त मयुजीकल ग्रुप वालों ने बाबा जी का गुणगान कर संगत को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर भक्त कुनाल द्वारा बाबा जी के भजन गायन किये। समारोह में विशेष तौर पर उपस्थित हुए मेहमानों को जिन्हे मंदिर कमेटी की तरफ से बाबा बालक नाथ जी के सरूप भेंट कर सम्मानित किया गया। इस उपरात धार्मिक विधि अनुसार कंजक पूजन करके भंडारे का शुभारम्भ किया गया और श्रद्वालुओं के लिए अटूट लंगर वितरित किया जो कि शाम सात बजे तक चलता रहा। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रविभूषण अग्रवाल, कैशियर गगन जबालिया, सुदेश बांसल, राकेश त्रेहण (गोपा), सन्नी महाजन, नेकी राम भारद्वाज, कीमती लाल, पिंकी, रोहित खोसला, प्रेस सचिव अमरजीत कवात्रा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रविभूषण अग्रवाल, ने बताया कि सुदेश बांसल, महासचिव नरेश कपूर, कैशियर गगन जबालिया, राम भारद्वाज, राकेश त्रेहण, पवन बजाज, विनय अबरोल,, पवन बजाज, अरुण कुमार पिंकी, विनय अबरोल, रमन कुमार, हनी, राज कुमार, संतोष महाजन, अनु महाजन, विशाल, नवीण, मनू महाजन, रोहित, कीमती लाल, मुनीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कैशियर गगन जबालिया जी ने बतायासंत तुलसीदास जी महाराज डाइट होम्योपैथिक और योगा क्लिनिक खुल चुका है।यहां भगत  सतीश चंद्र जी महाराज और गद्दीनशीं भगत कुणाल जी की सरप्रस्ती आधीन बाबा जी की कृपा से थायराइड यूरिक एसिड डायबिटीज  मोटापा और हर तरह  लेडिज डिसीज के लिए डायट प्लान और होम्योपैथिक मेडिसिन और योगा टिप्स दिए जाते हैं शुगर औरबीपी चैक करने के लिए विशेष प्रबंध है। अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट और ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार और पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित दोपहर बाद 3 बजे से लेकर 5 बजे तक सेवा में उपलब्ध है ।

कोई टिप्पणी नहीं