खेत मे पानी चलाने गये किसान की संग्दिध परिस्थितियों में चाकूओं से गोदकर हत्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

खेत मे पानी चलाने गये किसान की संग्दिध परिस्थितियों में चाकूओं से गोदकर हत्या

 खेत मे पानी चलाने गये किसान की संग्दिध परिस्थितियों में चाकूओं से गोदकर हत्या


सहारनपुर : नागल थाना क्षेत्र के गांव पहाडपुर में बीती रात खेत मे पानी चलाने गये किसान नीटू सैनी पर अज्ञात हमलावरों ने चाकूओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया - गंभीर अवस्था मे नीटू को नागल सीएचसी ले जाया गया - यहां चिकित्सकों ने उसे मृत र्घोषित कर दिया - सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जाँच मे जुट गई हैं|

    

कोई टिप्पणी नहीं