किन्नौर पुलिस ने 1 किलो 986 ग्राम अफीम सहित 04 व्यक्तियों को हिरासत में लिया
किन्नौर पुलिस ने 1 किलो 986 ग्राम अफीम सहित 04 व्यक्तियों को हिरासत में लिया
किन्नौर पुलिस द्वारा नशा के कारोबार में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसने के लिए गठित की गई विशेष अन्वेषण टीम (SIT) ने 11 जुलाई 2024 को ठोपन गर्म पानी के पास नेपाली मूल के 04 व्यक्तियों से 1 किलो 986 ग्राम अफीम पकड़ी थी, इस संदर्भ में पुलिस थाना मूरंग में FIR No 25/24 जेर धारा 18-29-61-85 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांस एक्ट (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज हुआ था तथा पुलिस ने माननीय अदालत से पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर इन नेपाली मूल के व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की, पूछताछ के दोरान इन नेपाली व्यक्तियों ने बताया कि वे इस मादक पदार्थ (अफीम) को नेपाल से लाए थे, पुलिस तफ्तीश के दोरान ये बात भी सामने आई कि बरामद अफीम का कुछ हिस्सा इन नेपाली मूल के व्यक्तियों ने नेसंग गाँव में छुपा रखी है, जिसकी तस्दीक के लिए अन्वेषण टीम एस आई, एसएचओ वा मुख्य आरक्षी राजेश की अगुवाई में नेसग गाँव पहुंची, जहां पर टीम ने नेसंग बस स्टैंड के नजदीक एक बगीचे से 1 किलो 942 ग्राम अफीम जो जमीन में दबा कर रखी थी बरामद की l इन नेपाली मूल के व्यक्तियों से अब तक पुलिस ने कुल 3 किलो 928 ग्राम अफीम बरामद की है ,जिसे ये जिले के विभिन्न गाँव में बेचने की फ़िराक़ में थे मगर पुलिस के मुस्तैदी के चलते ये कामयाब नहीं हो सके l पुलिस इस सन्दर्भ में इनसे और भी पूछताछ कर रही है कि नशे के इस कारोबार में इनके संबंध और किन - 2 लोगों से हैं व साथ ही ये भी मालूम कर रही हैं कि कहीं इनके तार किसी बड़े ड्रग माफिया से जुड़े तो नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं