श्री शिव दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री शिव दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

 श्री शिव दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया 




( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर ) 

श्री शिव दुर्गा मंदिर के 53 वर्ष पूरे होने और 54 वां वर्ष प्रारम्भ के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा मंदिर सभा और दारा सलाम प्रेम नगर मोहल्ला के निवासियों द्वारा आज मंदिर स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम और श्रद्धा  से मनाया गया।   इस अवसर पर पण्डित शम्भू प्रसाद शर्मा की देखरेख में शिव दुर्गा मंदिर को नई दुल्हन की तरह सजाया गया।सर्व प्रथम गणेश वन्दना के साथ संकीर्तन प्रारम्भ किया गया। संकीर्तनाचार्य देवा जी एवं पार्टी द्वारा प्रेरणा से प्रेरित भजनों के माध्यम से भक्तों को भक्ति रस में लीन होकर नाचने व झूमने पर मजबूर कर दिया, "मेरे सूने आंगन में गिरधर आओ एक बार " ऐसे भजनों के अमृत रूपी रस से सब भाव विभोर हो गए ऐसे लग रहा था कि ब्रज मण्डल में ही बैठे हों सबके मन में मानो भक्ति का प्रादुर्भाव हो चुका हो ,बड़ा ही आनंदमय, संगीतमय एवं भक्तिमय कार्यक्रम की शोभा निराली थी। इस अमृतरस रूपी  गंगा में सभी भक्त जनों ने स्नान किया । लास्ट में  अटूट लंगर प्रसाद बताया गया । इस अवसर पर पंडित शंभू प्रसाद शर्मा, पवन कुमार भाटिया ,राजेश गोयल ,अशोक महाजन ,शक्ति शर्मा ,अविनाश शर्मा ,केवल कृष्ण अबरोल,वेद प्रकाश शर्मा, मनोज अरोड़ा ,जोगिंदर पाल वर्मा ,राजकुमार वर्मा, राजेश सहदेव, नरेश सहदेव,विजय ,कमल वर्मा ,सुदर्शन अरोड़ा, रमेश वर्मा, नरेश वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश सहदेव, सतीश महाजन ,बबलू ,विनोद ,अमन, गुरु दत्ता, श्रीमती स्मृति गोयल ,विनीशा वर्मा, आशा रानी, अनीता महाजन ,मिनी लखनपाल, पिंकी ,रेखा ,संतोष रानी ,कविता , सुमन देवी, सुनीता वर्मा ,ऊषा ,रमा शर्मा ,डिंपल वर्मा,  मधु सहदेव एवं समस्त मोहल्ला निवासी मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं