बीड होटल एसोसिएशन द्वारा लैंडिंग साइट पर सीजन क्लोज होने के बाद क्लीनअप
बीड होटल एसोसिएशन द्वारा लैंडिंग साइट पर सीजन क्लोज होने के बाद क्लीनअप किया गया |
बीड होटल एसोसिएशन यानी भाषा के वालंटियर ग्रुप और भाषा की टीम द्वारा आज लैंडिंग साइट पर सीजन क्लोज होने के बाद क्लीनअप किया गया जिसमें लगभग दो क्विंटल के करीब करीब कचरा उठाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सतीश अबरोल ने बताया की वैसे तो हमारा काम लगातार साल भर चलता है जिसमें हर मंगलवार को छुट्टी होती है लेकिन इसके अलावा बीच-बीच में हम लोग क्लीनअप करते रहते हैं कुछ समय के लिए हमारे स्वच्छता मित्र प्रतिदिन भी क्लीनअप का कार्य करते थे लेकिन गीले कचरे की मशीन शुरू होने के कारण हमारी टीम वहां व्यस्त हो गई और प्रतिदिन क्लीनअप का कार्य पैसों की कमी के चलते हमें बंद करना पड़ा।
बेड बिलिंग क्षेत्र में सभी होटल रेस्टोरेंट व्यवसाईयों के सहयोग से चल रहा स्वच्छता का कार्यक्रम काफी हद तक सफल रहा है और अभी तक हम लगभग 2000 टन गीला कचरा और 2000 टन से अधिक सूखे कचरे का निष्पादन कर चुके हैं हमें खुशी है कि हम यहां अधिक से अधिक चीजों को रीसाइकलिंग के लिए भेज पाते हैं जबकि गीले कचरे से खाद बनाई जा रही है जिसकी गुणवत्ता बहुत ही बढ़िया है बीड होटल एसोसिएशन के वालंटियर ग्रुप द्वारा किया जा रहा है । हमारे कार्य को सरहते हुए प्रशासन द्वारा गीले कचरे की मशीनों के लिए शेड बनाना और उसका बिजली का बिल प्रशासन द्वारा बहन किया जा रहा है इस सब के बावजूद भी धन की काफी कमी रहती है अन्यथा अभी भी काफी कुछ करने को है । इस मौके पर भाषा की टीम ने यहां आने वालों से आवाहन किया है कि वह कचरे को डस्टबिन में डालें या एक किनारे पर रखें लैंडिंग साइट के बीच में ना फैलाएं साथ ही प्रशासन से मांग की है कि यहां पर शाम को शराब पीने वालों पर भी पाबंदी लगाई जाए वह लोग यहां पर सबसे अधिक गंदगी फैलाते हैं
संस्था के सचिव बलवंत ठाकुर सुपरवाइजर देशराज हमारे वालंटियर भुवनेश कटवाल , रोहित ,अमित के अलावा भाषा की पूरी टीम ने इस क्लीनअप में सहयोग किया
कोई टिप्पणी नहीं