घुमारवी में दुकानों, ढाबों, होटलों का औचक निरीक्षण किया पैन इंडिया रेस्क्यू द्वारा - Smachar

Header Ads

Breaking News

घुमारवी में दुकानों, ढाबों, होटलों का औचक निरीक्षण किया पैन इंडिया रेस्क्यू द्वारा

संयुक्त टीम के द्वारा पैन इंडिया रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन कैंपेन ऑफ़ चाइल्ड एंड एडोलसेंट के अंतर्गत घुमारवी में  दुकानों, ढाबों, होटलों इत्यादि का औचक निरीक्षण किया गया एवं लोगों को बालश्रम की बुराई के प्रति जागरूक किया गया| इस दौरान टीम द्वारा  बाल-मजदूरी, बाल-शोषण के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया| इस दौरान 



श्रम निरीक्षक अश्विनी कुमार  बाल कल्याण समिति सदस्या नीलम कुमारी, जिला बाल संरक्षण इकाई से दीपिका व देश राज  व चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर अनुपमा व प्रशांत सहित पुलिस विभाग से अकिता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रितु व नीलम उपस्थित रही| इस दौरान दुकानदारों व ढाबा संचालकों को बताया गया कि वह छोटे बच्चों को दुकान तथा घर में काम पर ना रखें| इसके साथ-साथ लोगों को यह भी बताया गया की बाल-श्रम से जुड़ी किसी भी सूचना को जिला बाल संरक्षण इकाई बिलासपुर चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 व पुलिस की आपातकालीन सेवा 100, 112 नंबर पर दिया जा सकता है| बाल श्रम से जुड़ी किसी भी सूचना के संबंध में सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाता है| यदि कोई माता-पिता अपने बच्चों को किसी के घर, दुकान, ढाबों, फैक्ट्रियों अथवा अन्य जगह पर बाल श्रम में धकेलते हैं या कोई नियोक्ता छोटे बच्चों को काम पर रखता है तो ऐसी स्थिति में माता-पिता व नियोक्ता दोनों के विरुद्ध कड़ी सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है| अतः जनता से आवाहन किया जाता है कि यदि कहीं भी बालश्रम के कारण बच्चों के अधिकारों का हनन होता है तो इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें तथा बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु इस पुनीत कार्य में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें|

कोई टिप्पणी नहीं