पति ने मांगी दवा, पत्नी दिया जहर,पढ़ी-लिखी पत्नी को कम पढ़ा लिखा पति मिला, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पति ने मांगी दवा, पत्नी दिया जहर,पढ़ी-लिखी पत्नी को कम पढ़ा लिखा पति मिला, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

पति ने मांगी दवा, पत्नी दिया जहर,पढ़ी-लिखी पत्नी को कम पढ़ा लिखा पति मिला, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी 

राजस्थान : हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो मामले में बुधवार रात नया मोड़ आ गया, पुलिस अब तक आत्महत्या मान कर मामले की जांच कर रही थी, लेकिन मामला हत्या का निकला  

आपको बता दें कि मामला भीलवाड़ा के धूमड़ास गांव का है. जहां 22 साल के मदन की तीन जून को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल और बाद में उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद 6 जून को मदन ने उदयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया था. मृतक के भाई नारायण ने अदालत के इस्तेगासा से 15 जून को सदर थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया कि मृतक की पत्नी टीना पुत्री कैलाश गाडरी ने मदन को जहर की गोलियां खिला दी थी. तीन जून को हुई इस घटना से पहले एक जून को ही टीना अपने पीहर से ससुराल आई थी।

पुलिस अब तक आत्महत्या मान कर मामले की जांच कर रही थी लेकिन मामला हत्या का निकल गया।पुलिस ने वंदना उर्फ टीना से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. टीना ने पुलिस को बताया कि वह, उसके पति मदन को पसंद नहीं करती थी और किसी और से शादी करना चाहती थी. पति को पसंद नहीं करने की वजह यह थी कि वह कम पढ़ा लिखा था और फैक्ट्री में मजदूरी करता था जबकि वंदना बीए की पढ़ाई कर रही थी।

पुलिस का कहना है कि टीना व मदन का विवाह आंटा-सांटा प्रथा के तहत हुआ था. मदन की बहन की शादी वंदना के भाई के साथ की हुई थी। वंदना उर्फ टीना से पूछताछ में खुलासा हुआ कि घटना के दिन तीन जून को मदन के हाथ-पैर दर्द कर रहे थे. इसके चलते उसने पत्नी वंदना से दर्द की गोली मांगी. टीना ने इसे मदन को रास्ते से हटाने का मौका मानते हुये उसे टेबलेट के बजाय सल्फोस की गोली दे दी मदन ने पत्नी पर विश्वास करते हुये सल्फोस की गोली को टेबलेट मानकर खा लिया और कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई।उसे पहले भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल और बाद में उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद 6 जून को मदन ने उदयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया था।पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।


कोई टिप्पणी नहीं