कॉपरेटिव सोसाइटी से जुड़े भर्ती के मामले में हो रहे नित नए खुलासे
कॉपरेटिव सोसाइटी से जुड़े भर्ती के मामले में हो रहे नित नए खुलासे भर्ती प्रक्रिया में हुआ है बड़े स्तर पर भ्रस्टाचार-मामला हाईकोर्ट और मुख्यमंत्री के दरबार मे पहुंचने के बाद काफ़ी चर्चाओ मे हैं|
सहारनपुर : जिले भर मे भले की 47सहकारी समितियों मे 90 नियुक्तियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं - क्योंकि 200 से अधिक लोगो से पैसे लिये जाने के प्रमाण मिल रहे हैं भर्ती के नाम पर 18 से 22 लाख रुपए प्रति कैंडिडेट रिश्वत लेने की चर्चा अब धीरे धीरे सार्वजनिक होने लगी है| जिलेभर की 47 समितियां मे नकुड- गंगोह-सरसावा - देवबंद सहित कई स्थानों पर नियुक्तियों में हुआ बड़ा खेल अब हर आम खास की जुबान पर है क्योंकि इसको लेकर कई ऑडियो भी वायरल हो चुके हैं | अंबेहटा पीर सहकारी समिति के सभापति ने डीएम को सौपे शिकायती पत्र की जांच एसडीएम नकुड़ को सौपी गयी है-सभापति ने पत्र में आरोप लगाया है कि एमडी के द्वारा बिना उनकी सहमति के ही 3 नई अस्थायी नियुक्ति कर दी गयी हैं| बताया तो यहा तक जा रहा हैं भर्ती में आरक्षण नियमावली को ताक पर रखकर भी नियुक्ति दी गयी हैं-नकुड़ से जुड़ी एक समिति में प्रशासक द्वारा अपने पुत्र और दूसरे अपने करीबी रिश्तेदार की नियुक्ति उनके गले की फांस बन गई है | जिसकी चर्चा भी पूरे जिले में हो रही है| जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले में 3 लोगों की कमेटी बनाकर जांच की जा रही है-बताया जा रहा हैं इस पूरे मामले के मास्टर माइंड रहे पूर्व ए.आर.सूर्य नारायण मिश्र मामला तूल पकड़ता देख ट्रांसफर होने के बाद हाईकोर्ट पहुंच गए हैं -वही सत्तापक्ष के कुछ लोग भर्ती प्रक्रिया में किये गए भ्रस्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री दरबार को अवगत कराने लखनऊ पहुँच गए-प्रदेश में चुनाव को लेकर लगी हुई आचार संहिता के दौरान ही आननफानन में कई जगह नियुक्ति कर वेतन भी जारी कर दिया गया हैं मामला मीडिया में चलने के बाद बेरोजगार युवकों का संगठन भी मैदान में आ डटा है-संगठन से जुड़े युवकों का आरोप है कि भर्ती विज्ञापन एवम आरक्षण नियमावली को ताक पर रखकर नियुक्ति की गई है जो पूरी तरह से अवैध हैं- नियुक्ति को लेकर एक बार फिर भ्रस्टाचार को लेकर सरकार की फ़जीहत हो रही है-भ्र्ष्टाचार के मामले की परत दर परत पोल खुलने के कारण भर्ती प्रक्रिया विवादों में घिरती जा रही है| इसी को लेकर हर दिन नए मामले भी सामने आने लगे हैं|
कोई टिप्पणी नहीं