केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर,जनरल प्रोविडेंट फंड के लिए ब्याज दर का ऐलान
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर,जनरल प्रोविडेंट फंड के लिए ब्याज दर का ऐलान
वित्त मंत्रालय की तरफ से जनरल प्रोविडेंट फंड इस तरह के अन्य प्रोविडेंट फंड के लिए ब्याज दर का ऐलान कर दिया गया है।
ब्याज दर जुलाई-सितंबर 2024 की तिमाही के लिए किया गया है. वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि साल 2024-2025 के दौरान, 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक जनरल प्रोविडेंट फंड और इसी तरह की दूसरी निधियों के अकाउंट में जमा पैसे पर 7.1% की दर से ब्याज मिलेगा. नई दर 1 जुलाई 2024 से लागू होगी.
जीपीएफ और इसकी तरह दूसरी योजनाओं अंशदायी भविष्य निधि (भारत) (Contributory Provident Fund, India) ऑल इंडिया सर्विस प्रॉविडेंट फंड (All India Services Provident Fund), राज्य रेलवे भविष्य निधि (The State Railway Provident Fund), सामान्य भविष्य निधि (डिफेंस सर्विस) (General Provident Fund Defence Services), इंडियन ऑर्डिनेंस डिपार्टमेंट प्रॉविडेंट फंड (Indian Ordnance Department Provident Fund) जैसे सरकारी योजनाओं में 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक जमा राशि पर 7.1% ब्याज मिलेगा. इस तरह की बचत योजनाओं पर पिछली तिमाही में भी यही दर बरकरार थी.
कोई टिप्पणी नहीं