चंद घंटो में पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवाण ने डायमंड ज्वैलरी लूट की गुत्थी सुलझाई,
फ़र्ज़ी निकली हाईवे पर लूट की वारदात- लूट की सूचना के बाद देर रात एसएसपी ने खूद संभाला था मोर्चा - जाँच शुरू हुई और ज़ब उतरा शराब का नशा तो सर्राफ के स्टाफ में खुद बया कर दी पूरी सच्चाई-लूट की कथित वारदात के कुछ ही घंटों के बाद सारा सामान हुआ बरामद
सहारनपुर : देर शाम थाना नागल के अंतर्गत लूट की सूचना के बाद जनपद पुलिस हरकत मे आ गई - कांबिंग की कार्रवाई शुरू ही हुई थी कि पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवाण कमान अपने हाथ में ले ली और सभी पहलुओं को बारीकी से देखा तो मामला खुलता चला गया और लुटा हुआ माल (डायमंड ज्वेलरी) भी चंद घंटो मे बरामद कर ली गई - घटना कर्म के अनुसार सत्यम शर्मा के द्वारा अपने मालिक जो मेरठ में डायमंड ज्वेलरी का काम करते हैं के माध्यम से सूचना दी गई थी कि वो और उसके साथ एक ड्राइवर तरुण सैनी अंबाला से सहारनपुर होते हुए मेरठ जा रहे थे-उनके पास डायमंड की ज्वैलरी जो उनके मालिक अन्य सराफ को बेचने हेतु लेकर भेजते हैं - रास्ते में 4 बदमाशों द्वारा कार को रोककर लूट ली गई है-इस दौरान दोनो के हल्की चोट भी लगी हुई थी-कार के दोनो तरफ के शीशे टूटे हुए थे और आगे की तरफ भी डंडे से चोट के निशान कार पर थे-पुलिस की टीम द्वारा दोनों के बयानों में अंतर्विरोध और सख्ती से पूछने पर दोनों द्वारा घटना स्वयं कारित किया जाना बताया-डायमंड ज्वैलरी वाला बैग अपने साले को जो मेरठ में रहता है-उसके पास होना बताया है-
पुलिस टीम द्वारा तीनों को मेरठ से हिरासत में लिया गया है- इनके पास से संपूर्ण समान जिसमें 36 हार-20 ब्रेसलेट -52 अंगूठी और 7 कंगन-पेंडेंट 32 -अंगूठी 153 -कान के टॉप 73-मंगलसूत्र 42 बरामद किए गए हैं-एसएसपी ने रात्रि मे ही घटना का खुलासा करते हुये बताया की सर्राफ के स्टॉफ ने ही डायमंड ज्वेलरी को हड़पने के उद्देश्य से लूट की घटना बनायी गई थी|
कोई टिप्पणी नहीं