बुलेट गर्ल ने ऑटोरिक्शा चालक पर किया हमला
बुलेट गर्ल ने ऑटोरिक्शा चालक पर किया हमला
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही घटना जिसमें दिल्ली की एक बुलेट गर्ल ने बीच सड़क में ऑटोरिक्शा चालक के सिर पर दे मारा बैट, इस घटना को देख सभी रह गए स्तब्ध, बीच बचाव कर लोगों ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल, पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक लड़की ने एक ऑटोरिक्शा चालक की बेसबॉल बैट से पिटाई की। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो चालक ने लड़की के भाई पर कथित रूप से हमला किया था, जिसके बाद यह घटना हुई। यह घटना दो जुलाई को हुई थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक शंकर के सिर में चोट लगी और उसे राहगीरों ने किसी तरह बचाया। अगर मौके पर मौजूद लोग ऑटो चालक को नहीं बचाते तो उसकी जान भी जा सकती थी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ऑटोरिक्शा चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि लड़की का आरोप है कि शंकर ने उसके भाई पर हमला किया था।
कोई टिप्पणी नहीं