किम्मन महाकमलेश्वर मंदिर में आज होगा भंडारा - Smachar

Header Ads

Breaking News

किम्मन महाकमलेश्वर मंदिर में आज होगा भंडारा

किम्मन महाकमलेश्वर मंदिर में आज होगा भंडारा 


ज्वाली से अमित गुलेरिया 

उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत लाहडू किम्मन में आज शिव मंदिर में आज भंडारा रखा गया है बताते चलें कि हर वर्ष की तरह इस साल भी महा कमलेश्वर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया है से दूर दराज के लोग और आने-जाने वाले श्रद्धालु वहां पर श्रद्धा से भोजन ग्रहण करते हैं और शिव भोलेनाथ का गुणगान करते हैं इस मंदिर में भोलेनाथ एक बरगद के पेड़ के अंदर निवास स्थान है उनका जहां पर लोग दूर-ड्रा से भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं और उनका गुणगान भी करते हैं और आज के दिन भोलेनाथ का भी भंडारे का आयोजन किया गया है शाम को भंडारे का आयोजन किया जाएगा और दूर-दूर दराज से लोग वहां पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए आएंगे

कोई टिप्पणी नहीं