किम्मन महाकमलेश्वर मंदिर में आज होगा भंडारा
किम्मन महाकमलेश्वर मंदिर में आज होगा भंडारा
ज्वाली से अमित गुलेरिया
उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत लाहडू किम्मन में आज शिव मंदिर में आज भंडारा रखा गया है बताते चलें कि हर वर्ष की तरह इस साल भी महा कमलेश्वर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया है से दूर दराज के लोग और आने-जाने वाले श्रद्धालु वहां पर श्रद्धा से भोजन ग्रहण करते हैं और शिव भोलेनाथ का गुणगान करते हैं इस मंदिर में भोलेनाथ एक बरगद के पेड़ के अंदर निवास स्थान है उनका जहां पर लोग दूर-ड्रा से भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं और उनका गुणगान भी करते हैं और आज के दिन भोलेनाथ का भी भंडारे का आयोजन किया गया है शाम को भंडारे का आयोजन किया जाएगा और दूर-दूर दराज से लोग वहां पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए आएंगे
कोई टिप्पणी नहीं