धरमपुर और गोपालपुर के किसानों ने सीखा मशरुम उत्पादन - Smachar

Header Ads

Breaking News

धरमपुर और गोपालपुर के किसानों ने सीखा मशरुम उत्पादन

धरमपुर  और गोपालपुर के किसानों ने सीखा मशरुम उत्पादन

बागवानी विभाग का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न 




( पालमपुर : केवल कृष्ण )

पालमपुर : बागवानी विभाग के मशरुम विकास परियोजना पालमपुर में धरमपुर और गोपालपुर विकास खण्ड जिला मंडी के किसानों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ।  उप निदेशक उद्यान डॉक्टर संजय गुप्ता  ने बतौर मुख्य अतिथि किसानों से कहा कि आप अब प्रशिक्षण प्राप्त विशेष किसान हैं। अब आप अपने क्षेत्र में जाकर अन्य साथियों को प्रशिक्षण प्रदान करें।उन्हें बताया गया है कि हिमाचल की जलवायु मशरूम उत्पादन के लिए उपयुक्त है और इसका फायदा हिमाचल के किसान उठा सकते हैं। अन्होने बताया की मुख्य्मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व  तथा बगवानी मंत्री  जगत सिंह नेगी जी की अगवाई में किसानों के लिए अनेक कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही है। डॉक्टर गुप्ता ने किसानों को संबोदित करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के बाद अब विपणन जिसे मार्केटिंग बोलते है उसका भी बहुत योगदान होता है। आप अपने उत्पाद के बढ़िया मार्केटिंग कर अच्छा लाभ उठा सकते हो। बागवानी विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ डॉक्टर हितेंद्र पटियाल ने बताया कि धरमपुर  और गोपालपुर विकास खण्ड के 44 किसानों को पांच दिनों तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम में बागवानी विकास अधिकारी डॉक्टर संजीव नारियाल, राजेश पटियाल,   हितेश ठाकुर , उद्यान प्रसार अधिकारी बालक राम, किरण कुमारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं