सिद्धू ने पत्नी नवजोत के कैंसर मुक्त होने पर जताई खुशी, सक्रिय राजनीति में वापसी पर भी की बातचीत
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी नवजोत के कैंसर मुक्त होने पर खुशी जताई है। उन्होंने अमृतसर स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
नवजोत कौर को करीब दो साल पहले खुद के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। अब वह इस रोग से पूरी तरह से उबर गई हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू अब कैंसर रोग से उबर गई हैं। अपनी पत्नी के कैंसर से उबरने के बारे में कहा, 'मुझे सच में गर्व महसूस हो रहा है कि नोनी (उनकी पत्नी) को चिकित्सकीय रूप से कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है।
सिद्धू ने कहा कि पूरे परिवार ने व्यापक शोध किया। साथ ही भारतीय और अमेरिकी डॉक्टरों और आयुर्वेद द्वारा कैंसर पर लिखी किताबें पढ़ीं। उन्होंने कहा, 'हमने आम धारणा पर जोर दिया कि जीवनशैली और खान-पान की आदतों को बदलना होगा। आहार ने कैंसर को कम करने में मदद की। 45 दिनों के बाद उनकी सर्जरी हुई और पीईटी स्कैन में कैंसर का पता नहीं चला।' नवजोत कौर को स्टेज IV के कैंसर का पता चला था और उन्हें मेटास्टेसिस के लिए ब्रेस्ट सर्जरी करानी पड़ी थी।
सिद्धू ने 2024 के लोकसभा चुनाव या चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों के लिए भी प्रचार नहीं किया था। सिद्धू ने कहा, 'यह मेरा आलाकमान है जो जवाब दे सकता है, मैं नहीं दे सकता।' सिद्धू और उनकी पत्नी 2022 के विधानसभा चुनावों में हार के बाद से सक्रिय राजनीति से दूर रहे। 2022 में अमृतसर हल्का पूर्वी से सिद्धू को हराकर आम आदमी पार्टी की जीवनजोत कौर ने जीत हासिल की थी।
सिद्धू ने पत्नी के कैंसर पीड़ित होने के बाद खुद को सक्रिय राजनीति से दूर कर लिया था। लोकसभा चुनावों के दौरान भी सिद्धू पंजाब मे नहीं दिखे। नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद को पत्नी की सेवा में लगा दिया था। अब सक्रिय राजनीति में वापसी के सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि उनका पार्टी आलाकमान इसका जवाब दे सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं