कैंटर की टक्कर से बेटी की हुई मौत, मां घायल
कांधला : दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव किवाना मोड़ पर शुक्रवार को कैंटर ने पैदल जा रही मां बेटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। मेरठ के अस्पताल में बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
सामान खरीदने के बाद दोनों गांव लौट रही थी। दिल्ली नेशनल हाईवे गांव किवाना मोड़ के समीप पहुंचने पर दिल्ली की ओर से आ रहे कैंटर ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। चालक गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव किवाना निवासी सीना पत्नी वकीलू अपनी 10 वर्षीय बेटी गुड़िया के साथ घरेलू सामान खरीदने के लिए कस्बे में आई थी।
राहगीरों की मदद से महिला व किशोरी को पास के ही प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले किया। मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं