चम्बा टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आगाज - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आगाज

 चम्बा टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आगाज 


चम्बा : जितेंद्र खन्ना / संकल्प योजना कार्यक्रम के अंतर्गत टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे फूड एंड बेवरेज सर्विसेस के इस प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए जाएंगे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम चम्बा के जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने मुख्यातिथि अमित मैहरा को शौल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यातिथि अमित मैहरा ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में सफल होने का मूलमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक का विशेष महत्व है इसलिए जरूरी है कि युवा बदलते समय की मांग के अनुसार कौशल विकसित करें और देश की प्रगति में अपना योगदान दें। भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। ऐसे में युवाओं का कौशल विकास का महत्व अधिक बढ़ जाता है। इस दौरान जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में युवाओं को विस्तृत जानकारी दी और उनका लाभ लेने का आह्वान भी किया। इस मौके पर यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने अभ्यर्थियों का करियर संबंधी मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें प्रतिभाशाली होते हैं। जरूरत इस बात की रहती है कि उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें उस दिशा में सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। करियर चयन से पूर्व विद्यार्थी अपनी क्षमता व रुचि का मूल्यांकन खुद करें कि किस क्षेत्र में वह अपना शत-प्रतिशत देने में रुचि रखते हैं। जिस करियर का चुनाव करें उसमें कठिन परिश्रम करते रहें। कठिन परिश्रम से ही मंजिल प्राप्त होगी। इस मौके पर टीसी सावन ने प्रकाशित की गई पुस्तक भी मुख्यातिथि को भेंट की। इस अवसर पर भारी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं