लायंस क्लब सुजानपुर मेन एक्टिव ने जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरित किया गया।
लायंस क्लब सुजानपुर मेन एक्टिव ने जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरित किया गया।
सुजानपुर (पंकज , अविनाश शर्मा)लायंस क्लब सुजानपुर मेन एक्टिव की तरफ से फर्स्ट लायन लेडी सरोज महाजन की अध्यक्षता मे फूड फार हंगर के तहत एक प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया,जिस मे जोन चेयरमैन लायन सुरेश महाजन राजू और लायन लेडी परवेश महाजन डौली विशेष तौर पर उपस्थित हुए। प्रेसिडेंट लायन सुनील महाजन भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 10 जरूरतमंद परिवारो को क्लब की और से राशन वितरित किया गया। इस दौरान लायन लेडी सरोज महाजन ने कहा कि मानवता की सेवा को मुख्य रखकर अन्न का दान महादान माना गया है। जैसे अन्न से शरीर की पुष्टि होती है वैसे ही धार्मिक और सामाजिक कार्य करने से आत्मा की भी संतुष्टि होती है। वही जोन चेयरमैन लायन सुरेश महाजन ने कहा कि क्लब के हर सदस्य को किसी भी जरूरत मंद परिवार की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए और समाज भलाई के कार्य के लिए तत्पर रहना चाहिए। और समाजिक कार्य मे बढ चढ कर सहयोग करना चाहिए, वही प्रेसिडेंट लायन सुनील महाजन की और से क्लब की सभी लायन लेडीज का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर लायन लेडीज ,सुषमा,सुमन महाजन, नीरू धीमान, मनिंदर कौर, ज्योति गुप्ता, नीरू महाजन, निकिता, शीतल साहनी,नीरू उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं