ग्राम पंचायत रजिंडू के अंतर्गत सरा गांव के लोगों ने सड़क का निर्माण कार्य न होने के कारण शनिवार को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है।
ग्राम पंचायत रजिंडू के अंतर्गत सरा गांव के लोगों ने सड़क का निर्माण कार्य न होने के कारण शनिवार को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है।
इससे पहले बुधवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर यह निर्णय लेकर बहिष्कार का ऐलान किया था। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2020 में प्रौथा से सरा संपर्क मार्ग का कार्य आरंभ हुआ था। 7 किलोमीटर बनने वाले इस मार्ग का कार्य मात्र 2 किलोमीटर ही पूरा हो पाया है। लिहाजा लोगों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपातकालीन स्थिति में बीमार व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं को पीठ पर लादकर या पालकी पर बिठाकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। कई बार सरकार और लोक निर्माण विभाग के समक्ष य़ह मुद्दा उठाया गया है लेकिन अब तक उनकी समस्या के समाधान के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। लिहाजा, अब उन्होंने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार ही कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं