विद्युत पोल में करंट आने से घोडे की हुई मौत, आक्रोशित भीड़ पहुँची पूर्व मंत्री के पास
शारदा नगर में करंट से घोड़े की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ के बीच पहुँचे पूर्व मंत्री क़ाज़ी शायान मसूद- मुआवजा के आश्वासन के बाद खुलवाया जाम
सहारनपुर : विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत पोल में करंट आने से एक घोडे की मौत हो गई - जिससे गुस्साये मोहल्ले के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ हंगामा करते हुए विद्युत विभाग के विरुद्ध नारे बाजी शुरू कर दी और सडक पर जाम लगा दिया - हंगामे की सूचना पाकर पूर्व मंत्री क़ाज़ी शायान मसूद मौक़े पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को शांत करते हुए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर घोड़े के पोस्टमार्टम की व्यवस्था कराई और मुआवज़े का आश्वासन दिय - तब जाकर आक्रोशित भीड़ शांत हुई और जाम खुला गया - इस दौरान डॉ. मनसूब अली- हर्षित चौधरी- अंशुल कुमार - मियां बबलू ज़ैदी - आसिफ राणा - सय्यद हाशिम राव -सुहैल सहित भारी संख्या में मोहल्ले वासी मौजूद रहे|
कोई टिप्पणी नहीं